टैक्सी चालको का सड़क पर नंगनाच, महिला सवारियों से की अभद्रता

Uncategorized

TAKSIफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह चौहान ने बीते दिनों टैक्सी चालको पर शिकंजा कसा था| जिस पर पुरे शहर के टैक्सी चालको में आक्रोश व्याप्त हो गया | जिसमें आग में घी का काम किया पुलिस द्वारा टैक्सी चालको की पिटाई ने| पुलिस की पिटाई से कई टैक्सी चालक चुटहिल हो गये| टैक्सी चालको का आरोप था की वह पुलिस को पैसा भी देते है| इसके बाद भी पुलिस उनके साथ मारपीट करती है| कोतवाल ने मौके पर पंहुच कर मामले को शांत कराया|
टैक्सी चालको ने सोमवार सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया था| पहले रेलवे रोड उसके बाद लाल दरवाजा इसके बाद बढ़पुर के निकट पंहुच कर हंगामा किया| टैक्सी चालक नीरज सक्सेना निवासी अंडीयाना, आलोक पुत्र मानसिंह साहबगंज चौराहा, रामू निवासी धन्सुआ ने आरोप लगाया की वह स्टेशन के पास टैक्सी खड़ी किये थे की उसी समय रेलवे रोड चौकी प्रभारी इंद्र पाल सिंह ने उनके साथ मारपीट कर दी| जिसके बाद टैक्सी चालक आक्रोशित हो गये और उन्होंने सड़क पर टैक्सी बंद कराने के लिए अपने साथियों के साथ ही मारपीट शुरू कर दी| जिसके बाद कई चरणों में आपस में टैक्सी खड़ी करने के लिए मारपीट हो गयी|
मारपीट से आक्रोशित चालको ने टैक्सी पर बैठी महिलाओ के साथ अभद्रता शुरू कर दी| जिसके बाद कई महिलाये टैक्सी से ऊतर कर भाग गयी| माजे की बात यह है की उसी दौरान बढ़पुर के निकट हो रहे विवाद को देखते हुए रेलवे रोड चौकी प्रभारी इन्द्र पाल सिंह व घोडा नखास चौकी प्रभारी भी मुंह मोड़ कर चले गये|
TAIKSI 3टैक्सी चालको का नंगनाच देख कर किसी ने भी मौके पर विरोध करने का प्रयास नही किया| इसके बाद मामला पुलिस अधीक्षक विजय यादव के संज्ञान में आया तो उन्होंने मौके पर पुलिस को तत्काल पंहुचने के आदेश दिये| जिसके बाद मौके पर तत्काल शहर कोतवाल राजकुमार सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| कोतवाल के साथ कादरी गेट चौकी प्रभारी कुलदीप दीक्षित व दरोगा राजेश भी पंहुचे| कोतवाल ने टैक्सी चालको से कहा की जिलाधिकारी का आदेश है की कोई भी टैक्सी स्टेशन के सामने नही खड़ी की जा सकेगी| उन्होंने ठंडी सड़क स्थित एक विधालय के पास टैक्सी खड़ी कराने के निर्देश दिए| उन्होंने यह भी कहा की टैक्सी चालको का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिल सकता है| जिसके बाद आगे का रास्ता निकाला जायेगा|
20 रूपये में लाल दरवाजा व दस रूपये में रेलवे स्टेशन पर टैक्सी खड़ी करने का ठेका
पुलिस की पिटाई से आक्रोशित टैक्सी चालको ने कोतवाल के सामने आरोप लगाया की पुलिस 20 रूपये में लाल दरवाजा व दस रूपये में रेलवे स्टेशन पर टैक्सी खड़ी कराती है| इसके बाद भी उसके साथ वही पुलिस उनके साथ मारपीट कर रही है|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]