कार्तिक पूर्णिमा पर पांचालघाट पर रहेगी विशेष चौकसी

Uncategorized

ganga snanफर्रुखाबाद: जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पंचालघाट पर लगने वाली गंगा स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश जारी किए हैं| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने पुलिस अधीक्षक विजय यादव के साथ शनिवार को पांचालघाट पहुंचकर दुर्वाषा ऋषि आश्रम से लेकर चाचुपुर प्रायमरी स्कूल तक भ्रमण किया| भ्रमण के बाद डीएम ने कहा कि स्नान पर्व के दिन यात्री वाहनों को छोड़कर सभी प्राइवेट भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाईं जाए|

डीएम ने कहा कि बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई और लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को अल्लाहगंज, मोहम्मदाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को सेंट्रल जेल चौकी, कायमगंज कि ओर से आने वाले वाहन हथियापुर के पास रोक दिए जाएं| यात्री बसें निर्धारित मार्ग पर पूर्व कि भाँती चलती रहेंगी| गंगापार से आने वाले छोटे यात्री वाहनों (ट्रेक्टर, मैजिक और थ्री-व्हीलर आदि) को चाचूपुर प्रायमरी स्कूल के पास खाली पड़े खेतों में खडा करवाया जाए| जहाँ से स्नानार्थी पैदल घाट पर जाकर गंगा स्नान करेंगे| शहर से जाने वाले वाहन कादरी गेट पुलिस चौकी के पास पार्क किए जाएंगे|

इसके साथ ही डीएम ने क्षेत्राधिकारी नगर वाईपी सिंह को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संभालने के लिए रोड मैप तैयार करने का आदेश दिया है| फर्रुखाबाद और फतेहगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था संभालेंगे|