खंभों कि बजह से दुर्घटना हुई तो एक्ससीएन के खिलाफ होगी एफआईआर: डीएम

Uncategorized

dm nks chauhaanफर्रुखाबाद: सड़क किनारे लगे बिजली के लट्ठों कि बजह से अगर कोई दुर्घटना होती है तो बिजली विभाग के एक्ससीएन के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी| जिलाधिकारी ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश पुलिस अफसरों को दिए|  दरअसल जिलाधिकारी ने एक्ससीएन विद्युत को यह निर्देश दिए थे कि जिन स्थानों पर सड़क किनारे बिजली के लट्ठे लगे हैं, उनको तत्काल वहां से हटाया जाए| लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कार्रवाई शुरू नहीं की है| सड़क किनारे लगे बिजली के लट्ठों कि बजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं|

कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान डीएम एनकेएस चौहान ने सड़क सुरक्षा को लेकर अफसरों से विशेष पूंछतांछ की| उन्होंने लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ और पुलिस विभाग के अफसरों से सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर तत्काल सूची सौपने का आदेश दिया| उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के अंतर्गत दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का ब्यौरा शासन को भेजा जाना है| वहीँ ईओ नगर पालिका फर्रुखाबाद और कायमगंज के साथ ही एक्ससीएन पीडब्लूडी को शहरी क्षेत्रों में अपने अपने इलाकों की टूटी-फूटी और गड्ढायुक्त सड़कों की 15 दिन के भीतर मरम्मत पूरी करने को कहा| साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को सड़कों के मरम्मत कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया|

ग्राम सभा की भूमि से हटेंगे अवैध कब्जे

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को ग्राम सभा जमीनों के सत्यापन लेखपाल, कानून-गो और नायब तहसीलदार के माध्यम से करवाने के आदेश दिए हैं| उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्ज़ा पाया जाए उसको तत्काल हटवाया जाए| डीएम ने कहा कि यदि कुछ लोगों ने ग्राम सभा कि जमीनों पर अवैध कब्जा कर अदालत से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया हो तो प्रभावी पैरवी कर स्थगन आदेश को निरस्त करवाकर कब्जा हटवाने कि कार्रवाई कि जाए| जिन ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं है| उनके सम्बन्ध में लेखपाल, क़ानून-गो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम की ओर से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिया जाए|

रईसों को पट्टा देने वाले लेखपाल और तहसीलदार नपेंगे, डीएम दिया जांच का आदेश

रईसों को भूमिहीन और निहायत ही गरीब दिखाकर उनको पट्टा आवंटित करने वाले लेखपाल और तहसीलदारों का अब नपने का नंबर आ गया है| जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को इस तरह के मामलों कि जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है| दरअसल जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में लंबित चल रहे कई वादों के निस्तारण के दौरान डीएम ने देखा कि कई वाद अपात्रों को गैरकानूनी तरीके से पट्टा आवंटित कर दिए जाने से सम्बंधित थे| जिनमे सम्बंधित क्षेत्र के लेखपाल और तहसीलदार की मिलीभगत थी| हाल ही में डीएम ने आधा सैकड़ा से अधिक न्यायालय में लंबित चल रहे मामलों का निस्तारण किया है| पट्टा आवंटन के मामलों पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच का आदेश दिया है| उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों में जो भी लेखपाल और तहसीलदार दोषी पाए जाएंगे| उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी| भले ही वह सेवानिवृत्त क्यों न हो गए हों|

स्ट्रीट लाईट समय पर बंद नहीं करने वाले कर्मचारियों का कटेगा वेतन

स्ट्रीट लाइटों को समय पर बंद नहीं करने वाले कर्मचारियों का वेतन काटा जाएगा| डीएम ने बैठक में मौजूद एसडीओ को इसका आदेश दिया है| उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर सुबह 6 बजे के बाद स्ट्रीट लाइट जलती नहीं मिलनी चाहिए और यदि जलती मिले तो सम्बंधित कर्मचारी का 500 रूपए वेतन कटा जाए| इसके साथ ही उन्होंने बिजली बिलों में हो रही गड़बड़ी को रोकने के भी निर्देश दिए| डीएम ने एसडीओ से मानक से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिलने के सम्बन्ध में पूंछतांछ की|

शमशाबाद के एडीओ पंचायत का तबादला

प्रभारी सीडीओ प्रहलाद सिंह पटेल ने शमशाबाद ब्लॉक के एडीओ पंचायत रामानंद मिश्रा का तबादला कर दिया है| उनकी तैनाती कमालगंज ब्लॉक में एडीओ पंचायत के पद पर की गई है| सीडीओ के शिविर सहायक ने बताया कि शमशाबाद के एडीओ पंचायत का पद अभी रिक्त है|