पहले हुआ पौधा रोपड़, फिर बच्चों ने धोए हाथ
फर्रुखाबाद: राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ म ‘हेंडवाश डे’ अनूठे अंदाज में मनाया गया| यहाँ क्षात्राओं ने पहले स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया| जिसमे स्कूल की शिक्षिकाओं ने भी क्षात्राओं का सहयोग किया| बाद में साभी क्षात्राओं ने बारी बारी से साबुन से हाथ धुले और तौलिया से साफ़ किया|
विश्व हेंडवाश डे के अवसर पर बुधवार को कई स्कूलों में बच्चों को हाथों की साफ सफाई के बारे में बताया गया और बच्चों के साबुन पानी से हाथ भी साफ़ करवाए गए| लेकिन राजकीय बालिका इंटर कालेज में हेंडवाश डे पर पहले पौधारोपण किया गया|
इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह ने की| दोनों अफसरों ने कालेज की वाटिका में एक पौधा लगाकर उसमे पानी दिया| इसके बाद कालेज की सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं ने पौधे लगाए| इस अवसर पर विद्यालय में फूलों वाले 400 और 200 के करीब अन्य पौधे लगाए गए| फूलों की अलग अलग 6 वाटिकाएं वनाई गई| जिनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी हाउस के अनुसार छात्राओं को ही दी गई| वाटिकाओं का नामकरण गंगा, यमुना, सरस्वती, कृष्णा, कावेरी और गोदावरी किया गया है| पौधा रोपण के बाद सभी छात्राओं ने क्रमशः हेंडवाश किया|