छात्रों को मतदाता बनने के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार

Uncategorized

-18 वर्ष की उम्र पूरी होते ही मतदाता सूची में शामिल होगा छात्र का नाम

-जिले के सभी इंटर और डिग्री कालेजों में होगा मतदाता पंजीकरण
dm5फर्रुखाबाद: जिले के सभी इंटर और डिग्री कालजों में पूरे वर्ष भर मतदाता पंजीकरण अभियान चलेगा| यह कर्यक्रम निर्वाचन आयोग के सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) के तहत चलेगा| कालेजों में पढने वाले ऐसे सभी छात्रों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जायेंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गई है| यह क्रम लगातार चलता रहेगा| जिस छात्र की उम्र जिस महीने में 18 साल पूरी होगी उसी महीने, कालेज उस छात्र का फॉर्म 6 भरकर निर्वाचन कार्यालय मतदाता पंजकरण के लिए भेजेगा|

मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग की और से जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी इंटर और डिग्री कालेजों में संचालित होगा| जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने इस कार्यक्रम के सफल सञ्चालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है| बुधवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एमआईसी फतेहगढ़ में सभी इंटर और डिग्री कालेजों के प्रधानाचार्यों और प्राचार्यो बैठक आयोजित की गई| जिसमे स्वीप प्रोग्राम के अंतर्गत चलने वाले छात्र मतदाता पंजीकरण अभियान की जानकारी दी गई| डीएम ने डीआईओएस को निर्देश दिया किया वह सभी स्कूल और कालेजों में फॉर्म संख्या 6 भिजवाना सुनिश्चित करें, ताकि 18 साल उम्र से अधिक के सभी छात्रों का मतदाता पंजीकरण हो सके| डीएम ने प्रचार्यों को निर्देश दिया कि वह अपने लिपिकों के माध्यम से सभी छात्रों के अभिलेखों की जांच करवा लें| जिन छात्रों की उम्र 18 साल पूरी हो गई हो या फिर हाल फिलहाल में पूरी होने वाली हो, उन सभी छात्रों के फॉर्म 6 भरकर मतदाता पंजीकरण करवाया जाए| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा, सभी कालेजों में अभियान की जानकारी के वाल पेंटिंग करवाई जाए, साथ ही सभी कालेजों में स्वीप प्रोग्राम के तहत केम्पस एम्बेसडर बनाए जाएँ| इस दौरान एडीएम मनोज सिंघल, उप जिला विकास अधिकारी लवी मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, बीएसए योगराज सिंह, डीएन कालेज के प्राचार्य केएम सचदेवा, भारतीय महाविद्यालय के विश्राम सिंह यादव, आरपी डिग्री कालेज के आरटी पटेल, राजकीय कालेज निनौआ के एलके मिश्रा सहित कई डिग्री और इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे|[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]