प्रिया वर्मा ऑनरकिलिंग: सजा सुनते ही विलख पड़े परिजन

Uncategorized

priyaa htyaaफर्रुखाबाद: चर्चित प्रिया वर्मा ऑनरकिलिंग मामले में सोमवार को अदालत का फैसला आते ही अभियुक्तों के परिजन विलख पड़े| मामले के एक अभियुक्त गौरव वर्मा का सोमवार को जन्मदिन भी था| जिसकी बजह से उसकी दोनों बहने अंजू और संजू भी कचहरी आईं थीं| भाई को उम्रकैद की सजा होते ही दोनों विलख विलख कर रो पड़ीं| बहनों ने कचहरी में ही भाई का तिलक कर जन्मदिन की रस्म निभाई|
प्रिया वर्मा ऑनरकिलिंग मामले में सोमवार को आने वाले अदालत के फैसले पर लोगों में काफी उत्सुकता थी| जिसके चलते सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग कचहरी पहुँच गए थे| इन लोगों में अधिकांश मामले में दोषी करार दिए जा चुके अभियुक्तों के परिजन भी थे| दोपहर भोजनावकाश के बाद सेशन हवालात के बहार लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई| अदालत ने सजा पर सुनवाई पूरी करने के बाद 3 बजे के बाद अपना फैसला सुनाया| जिसमे मामले के सभी आरोपियों संजय वर्मा, मनोज वर्मा, उमेश यादव, गौरव वर्मा, राजेश गुप्ता उर्फ़ टीटू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई| सजा सुनते ही मौके पर मौजूद अभियुक्तों के परिजन फूट-फूट कर रोने लगे| गौरतलब है कि मृतका प्रिया वर्मा जो की धर्मपरिवर्तन करने के बाद सुजैन हो गई थी की ह्त्या के मामले में अन्य आरोपियों के साथ उसके चचेरे भाई गौरव वर्मा का नाम भी शामिल था| गौरव का सोमवार को ही जन्मदिन था| इस शुभघडी पर आए अदालत के फैसले से उसके परिजन टूट कर रह गए| सजा सुनते ही गौरव के पिता शिवचरण बदहवास हो गए| वहीँ उसकी बहनों अंजू और संजू का भी रो-रोकर बुरा हाल था| फैसला सुनने के बाद अदालत से बहार निकलने पर बहनों ने भाई का तिलक कर जन्मदिन की रस्म अदा की|