फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद की ओर से आवास विकास का नाली व् सड़क निर्माण का कार्य रुकवा दिया गया| जिसके बाद मौके पर पंहुचे चेयरमैंन पति ने फ़िलहाल याथा स्थित बनाये रखने की बात कही| जिसके बाद काम को ठेकेदार ने फ़िलहाल बंद कर दिया|
लोहिया मूर्ति के सामने गैस एजेंसी के बगल से अंदर 70 मीटर की सड़क का निर्माण होना है| जिसको लेकर ठेकेदार परतोश उर्फ़ चंचल राठौर काम करा रहे थे| तभी कुछ नागरिको ने इस बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया की नाली व सड़क ठीक तरह से नही बन रही| नाली व सड़क की चौड़ाई कम है| कुछ समय बाद जेई मनोज गुप्ता मौके पर पंहुचे सभासद राकेश गंगवार भी आ गये| नागरिको का कहना था की नाली सड़क पहले की भाती नही बनायी जा रही है| सड़क के एक तरफ सुभाष, सतीश व् सुरेश की दुकाने है जिस कारण वह सड़क की कुछ जगह पर कब्ज़ा किये है| जब उनसे इस विषय में पूंछा गया तो उन्होंने कह दिया की उनका जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है|
जिसके बाद चेयरमैंन पति मनोज अग्रवाल पंहुचे उन्होंने यथास्थित बनाये रखने व बातचीत से हल निकलने की बात की जिसके बाद ठेकेदार ने काम बंद करा दिया| मनोज अग्रवाल ने अपने आवास पर बुलाकर समस्या का समाधान करने की बात कही|