शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय में काटा वबाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीएसए कार्यालय पर बिना किसी पूर्व सूचना के धरना देने पहुंचे शिक्षामित्रों ने शुक्रवार को कार्यालय का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया| शिक्षामित्रों की इस हरकत पर बीएसए ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर कार्यालय में पुलिस बुला ली। बाद में बीएसए ने शिक्षामित्रों की जमकर क्लास लगाई|

शिक्षामित्र संघ के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय के गेट पर धरना शुरू किया। इसी दौरान कुछ शिक्षामित्रों ने कार्यालय का दरवाजा बंद कर दिया। इससे कर्मचारी व शिक्षक अंदर फंस गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगराज सिंह को जब इसकी जानकारी हुई तो वह कार्यालय पहुंचे| उन्होंने कार्यालय पहुँचते ही एसपी को फोन कर घटना की जानकारी दी| सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाली के उप निरीक्षक मिर्जा सदरे आलम फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे| पुलिस की मौजूदगी में वार्ता करने पहंचे शिक्षामित्रों को पहले बीएसए ने जमकर हडकाया, फिर उनकी अपनी समस्यायें बीएसए सुनी| सचिव की अनुमति बिना शिक्षामित्रों के पारस्परिक तबादला करने से बीएसए ने इनकार कर दिया। मानदेय भुगतान की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण हो जाने का आश्वासन दिया।