करवाचौथ पर बाजार गुलजार,युवतियों ने भी की व्रत रखने की तैयारी

Uncategorized

krvachauthफर्रुखाबाद :करवाचौथ को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बाजारों में रौनक रही। हर तरफ महिलाएं करवाचौथ से संबंधित सामानों की शॉपिंग करती नजर आईं। दूसरी तरफ, इस पर्व को लेकर दुकानदारों में भी काफी उत्साह नजर आया। वही कई कंवारी लडकीयाँ भी बाजार में अपने लिए व्रत का सामान खरीदते नजर आयी| पति की लंबी आयु के लिए शादीशुदा महिलाएं करवाचौथ का व्रत करती हंै। इस अवसर पर महिलाएं व्रत रखती हैं और चांद को देखकर व्रत का समापन करती हैं। इस साल आज होने वाले करवाचौथ को लेकर स्थानीय बाजारों में कई दिनों से काफी हलचल है। शुक्रवार को बाजारों की रौनक खास रही। महिलाओं ने करवाचौथ के अवसर पर इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों और सजने-संवरने के सामानों की आखिरी खरीदारी की। युवतियों ने भी व्रत रखने की तैयारी की है| जिसके चलते बाजार में उन्हें खरीददारी करते देखा गया|

जहां मेकअप के सामानों की दुकानों पर जमकर भीड़ रही, वहीं कपड़ों और पूजा सामग्री की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई। यहां तक पुरुष भी महिलाओं को खरीदारी में सहयोग करते नजर आए। बाजार की रौनक का यह हाल है कि चूडि़यों, मेहंदी, मेकअप के सामान, कपड़ों आदि की दुकानों में दुकानदारों ने पहले से ही काफी स्टॉक मंगा रखा था। इसके अलावा महिलाएं का क्रेज जूलरी को लेकर भी दिखा। इसके अलावा बाजार में अर्घ्य देने के लिए कई प्रकार के करवे और छलनियां भी उपलब्ध हैं। करवाचौथ पर इन सामग्रियों की बिक्री भी बड़े पैमाने पर हो रही है।
व्यूटीपार्लरो पर महिलायों ने सुबह से ही अपना चेहरा आकर्षक बनाने के लिए काफी रुपया खर्च कर दिया| तो वही मेंहदी लगाने के कारीगरो ने भी मोटी कमायी की|

टीवी सीरियल पात्रो की साड़ीयाँ व ज्वेलरी बनी महिलाओ कि पहली पसंद
बाजार में इस समय शिफान, जार्जट अथवा नेट वर्क, ब्रासो, ब्रोकेट, क्रेप की साड़ियां बाजार में इन दिनों विभिन्न टीवी सीरियल्स के महिला किरदारों के नाम से मिल रही हैं। साड़ियों का हर ब्रांड अब इसी तरह से मिल रहा है। दुकान संचालक भी तुरंत टीवी सीरियल के हिसाब से साड़ियां दिखाने लग जाते हैं। कपड़ा विक्रेता रवींद्र का कहना है कि महिलाओं में उनके टीवी सीरियल की साड़ियां खरीदने का बहुत क्रेज है ऐसे में वह आते ही इसी तरह से बात करती हैं तो उन्हें उनकी पसंदीदा चीज दिखा दी जाती है।

उनके मुताबिक टीवी सीरियल्स बेहतरीन डिजाइंस व रंगों के लिए बेहतर माध्यम होता है। महिलाएं लेटेस्ट फैशन के बारे में सीरियल्स से जानकारी लेती रहती हैं। रंगो में इस दौरान लाल व महरून के अलावा लीने, हरे, पीले व नारंगी रंग के अलावा मल्टीकलर्ड परिधान चल रहे हैं। नेट, शिफान, जार्जट, क्रेप व मिक्स टसर फैब्रिक चल रहा है। ज्यादातर साड़ियां हैवी पल्लू वाली चल रही हैं इसके अलावा नेट वर्क इस साल भी चलन में है।

चूड़ियां, झुमके व अन्य आर्टीफिशियल आइटम किरदारों के नामों पर मिल रहा है। कुंदन व जड़ाऊ ज्वेलरी में सीरियल बालिका वधू की धमक देखने को मिल रही है। जूलरी बाजार में सबसे लोकप्रिय हैं बालिका वधु, पवित्र रिश्ता, प्यार का दर्द, एक हसीना थी जैसे सीरियलों के कैरेक्टर हैं जिनमें पारंपिरक के साथ साथ लेटेस्ट ट्रेंड की जूलरी भी होती है। इस बारे में बताते हुए नेहरु रोड स्थित एक दुकान के संचालक सर्वेश का कहना है कि महिलाएं इस दौरान जड़ाऊ ज्वेलरी की मांग कर रही हैं क्योंकि सीरियल में पहनी हुई जूलरी के सभी डिजाइन इस समय बाजार में उपलब्ध हैं ऐसे में उन्हीं किरदारों के नामों से मिल रही हैं। उनके मुताबिक करीब 350 से 2500 हजार तक की रेंज में अच्छी जूलरी मिल जाती है। इस समय साक्षी, दुर्गा, सिमर आदि के नामों की ज्वेलरी लोगों में खासी पसंद की जा रही है।