करवाचौथ पर साड़ी संसार में कैटलाक ब्रांड की धूम

Uncategorized

aliganj sadiफर्रुखाबाद: करवाचौथ पर सुहागिनों की खास पसंद कैटलाक साड़ी बनी हुई है| माध्यम वर्गी परिवार से लेकर सभी वर्ग की महिलाओ के लिए साड़ियो का विशाल संसार बना है साड़ी संसार| जिसमे ग्राहकों को उनके मन मुताविक साड़ी उपलव्ध करायी जा रही है|
नेहरु रोड पर स्थित अलीगंज वालो का साड़ी संसार कलेक्सन देखने लायक है| जंहा जनपद से ही नही अन्य जनपदों से भी लोग आकर ब्रांडेड साड़ियो की खरीद कर रहे है| साड़ी संसार में मौस साड़ी, वर्क साड़ी, जयपुरी साड़ी की भी जमकर खरीद चल रही है| सुबह से लेकर देर शाम तक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ खरीद करते देखी जा सकती है|
इसके अलावा ब्रांडेड किस्म के लंहगा व सूट भी ग्राहकों को खूब भा रहे है| दुकानदार विनय अग्रवाल व् श्याम जी गर्ग ने बताया कि इस बार पूर्व की भांति कुछ खास कलेक्सन ग्राहकों कि पसंद को देखते हुए रखा गया है| उन्होंने बताया की दीपावली के बाद तक भी दुकान पर ग्राहकों कि भीड़ इसी तरह लगी रहेगी|