दूसरी काउंसिलिंग के बाद 30 जिलों में कुल मिलाकर 46 फीसद पद भर गए

Uncategorized

teacher jobडेस्क: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए हुई दूसरी काउंसिलिंग के बाद 30 जिलों में कुल मिलाकर 46 फीसद पद भर गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में अपने शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्र जमा करा दिए हैं। इन जिलों में 54 फीसद पद अभी खाली हैं। शिक्षकों की भर्ती के लिए बीती 22 से 30 सितंबर तक दूसरी काउंसिलिंग हुई थी। दूसरी काउंसिलिंग के लिए जिलों में उपलब्ध पदों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए गए थे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने दूसरी काउंसिलिंग के बाद सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से रिक्त सीटों का ब्योरा मांगा था ताकि उनके आधार पर तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करायी जा सके। अब तक कुल 30 जिलों ने एससीईआरटी को रिक्त सीटों का ब्योरा उपलब्ध कराया है।
अलीगढ़ – 100 – 24, आगरा – 100 – 38 अमरोहा – 200 – 69, बलिया – 12 – 7, चंदौली – 1200 – 438, फैजाबाद – 300 – 118, एटा – 700 – 119, गाजीपुर – 495 – 6, हमीरपुर – 300 – 128, हरदोई – 3000 – 724, हाथरस – 300 – 37, कन्नौज – 400 – 76, कानपुर – 50 – 17, लखनऊ – 12 – 4, महाराजगंज – 2500 – 1913, मथुरा – 12 – 4 मेरठ – 12 – 8, मीरजापुर – 1650 – 952, पीलीभीत – 1200 – 983, संत कबीर नगर – 800 – 431, सोनभद्र – 1250 – 934, गोरखपुर – 500 – 140, बलरामपुर- 1700 – 1518, वाराणसी – 100 – 36, गौतम बुद्ध नगर – 12 – 6, मैनपुरी – 100 – 31, गाजियाबाद – 12 – 8, हापुड़ – 12 – 7, चित्रकूट – 250 – 171, श्रवस्ती – 900 – 852

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]