फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी एनकेएस चौहान ने अफसरों को लोकहित के सभी काम समय से निपटाने की चेतावनी जारी की है| उन्होंने मंगलवार को अमृतपुर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान कहा, ‘हम सभी लोकसेवक हैं और हमारे लिए जनता का हित सर्वोपरि है’| सभी को यह ध्यान रखते हुए समय से काम करना चाहिए| अन्यथा लापरवाही के दोषी अफसरों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 166 में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी|
तहसील दिवस के दौरान लगभग एक सैकड़ा लोगों ने अपने शिकायती पत्र दी| डीएम ने अधीनस्त अफसरों को देकर निस्तारित करने के निर्देश दिए| इस दौरान कई ग्रामीणों ने राशन कोटा वितरण में धांधली की शिकायत डीएम से की| जिस पर डीएम ने मौजूद अफसरों को गाँव गाँव जाकर जाँच करने के निर्देश दिए| डीएम ने तहसील परिसर में सूख रहे पौधों में पानी डलवाने और उनके आसपास निराई करवाने के निर्देश एसडीएम और तहसीलदार को दिए|