-बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ‘पॉलिटिकल रावण’ का दहन
-देशभर में जलाए गए रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतले
नई दिल्ली: विजयादशमी का त्योहार शुक्रवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के सुभाष मैदान का दशहरा कार्यक्रम सबसे खास रहा। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में रावण, कुम्भकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। वहीं बिहार के पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोधी नेताओं की तस्वीरों वाले रावण के पुतले को जलाया। बीजेपी नेताओं ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल कर यह ‘पॉलिटिकल रावण’ बनाया था।
प्रधानमंत्री मोदी को रामलीला मैदान में रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता नहीं मिला था। वह सुभाष मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए| इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यहाँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी शरीक हुए। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की चर्चा थी इसलिए मोदी, सोनिया और मनमोहन सिंह काफी देर तक उनके आने के इन्तजार करते रहे|
रावण दहन को देखने के लिए सुभाष मैदान में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे। मोदी, सोनिया और मनमोहन द्वारा राम और लक्ष्मण के स्वरूपों के पूजन के बाद एक-एक कर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले जलाए गए। इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के साथ लालकिला मैदान के दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के 110, 90 और 80 फुट ऊंचे पुतले बनाए गए थे। वहीं बिहार के पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विरोधी नेताओं की तस्वीरों वाले रावण के पुतले को जलाया। बीजेपी नेताओं ने पूर्व सीएम नीतीश कुमार, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की तस्वीर का इस्तेमाल कर यह ‘पॉलिटिकल रावण’ बनाया था।दिल्ली के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी रावण दहन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। हरियाणा के अंबाला में सबसे बड़े रावण का दहन किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रावण की लंबाई 220 फीट थी।