फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ के लाल स्कूल में स्काउट और गाइड का दफ्तर खोला जायेगा| जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को भारतीय पाठशाला में आयोजित हुई बैठक में इसका फैसला किया गया| इस अवसर पर स्काउट और गाइड की पिछली कार्यसमिति को भंग कर दिया गया|
स्काउट और गाइड के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों की मंगलवार को हुई बैठक में संगठन को विस्तार देने पर लम्बी चर्चा हुई| जिसमे पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का फैसला किया गया| डीआईओएस ने बताया कि पुरानी कार्यसमिति में अधिकांश माध्यमिक स्कूलों से जुड़े लोग ही शमिल थे| बेसिक और महाविद्यालयों की स्काउट और गाइड संगठन में कोई भूमिका नहीं थी| अब संगठन को विस्तार देने का फैसला किया गया है| जिसमे महाविद्यालयों के रोबर्स-रेंजर्स और बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के कव और बुलबुल को शामिल किया जायेगा| नई कार्यसमिति का गठन 2 अक्टूबर को किया जाएगा| स्काउट और गाइड की गतिविधियों के नियमित संचालन के लिए लाल स्कूल फतेगढ़ में कार्यालय खोला जाएगा| कार्यालय का उद्घाटन भी गाँधी जयंती पर होगा| संगठन के सचिव प्रतिदिन दो घंटे इस कार्यालय में बैठकर कार्य निपटायेंगे| बैठक में बीएसए योगराज सिंह सहित सभी कमिश्नर व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे|