महाराष्‍ट्र में बीजेपी का तूफानी चुनाव प्रचार आज से, 2 दिन में 300 रैलियां

Uncategorized

bjp_29_09_2014मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपना प्रचार अभियान आज मुलुक मैदान से शुरू कर रही है। पार्टी की योजना सोमवार और मंगलवार को ताबड़तोड़ 300 रैलियां करने की है। भाजपा के एक प्रवक्‍ता ने बताया कि यह रैलियां लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में होंगी और पार्टी अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचेगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह दक्षिण महाराष्ट्र में, पार्टी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम रूपाला सांगली और सतारा में व केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्‍मृति इरानी पुणे में रैली करेंगी। पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू मुंबई में चुनाव प्रचार करेंगे।

इसी तरह राष्‍ट्री महासचिव मुरलीधर राव लातूर-सोलापुर, विनय सहस्रबुद्धे ठाणे, प्रकाश जावड़ेकर नासिक में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा दिल्ली भाजपा के नेता विजेन्द्र गुप्ता, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, कैलाश मिश्र और संतोष गंगवार भी दो दिन में कई क्षेत्रों में जनसभा करेंगे।