फर्रुखाबाद: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्र बैक पेपर परीक्षा के लिए 11 अक्टूबर तक ऑन लाइन आवेदन कर सकेंगे| आवेदन करने के लिए बैंक से टोकन लेने की आवश्याकता नहीं होगी| विश्वविद्यालय ने बैक पेपर आवेदन शुल्क की भुगतान प्रक्रिया को संसोधित कर दिया है| अब यह भुगतान ई चालान एवं पैमेंट गेट-वे सिस्टम से होगा|
दुर्गा नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केएम सचदेवा ने बताया कि बैक पेपर परीक्षा के आवेदन के सम्बन्ध में कानपुर विश्वविद्यालय का पत्र प्राप्त हो चुका है| जिसमें बैक पेपर परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर होने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई है| उन्होंने बताया कि बैक पेपर के लिए ऑन लाइन आवेदन होंगे| जिसके लिए किसी भी छात्र को कालेज आने की आवश्यकता नहीं है| छात्र बैक पेपर के लिए इंटरनेट के माध्यम से स्वयं आवेदन कर सकते हैं| बैक पेपर परीक्षा के आवेदन का भुगतान ई-चालान एवं पैमेंट गेट-वे सिस्टम से होगा| इसके लिए बैंक से टोकन लेने कि आवश्यकता नहीं होगी|
पर्यावरण अध्ययन के लिए भी होगा आवेदन
प्राचार्य डॉ केएम सचदेवा ने बताया कि वर्ष 2006 से 2014 के मध्य विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बहुत से छात्रों की पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा विवादित है| जिसके चलते ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय से रोका गया है| पर्यावरण अध्ययन विषय कि परीक्षा को लेकर जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम रुका है, वह सभी छात्र बैक पेपर परीक्षा आवेदन के दौरान ही पर्यावरण अध्ययन विषय कि परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं| पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा के संपन्न होने के बाद ही ऐसे छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकेगा|