शातिर अपराधी ६ माह के लिए जिलाबदर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला प्रशासन ने शातिर अपराधियों पर नकेल डालने की जबर्दस्त कार्रवाई शुरू कर दी है| पुलिस ने योजना बनायी है कि शातिर अपराधियों को जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाये जिससे वह यहाँ अपराध न कर सकें और अज्ञातवास के दौरान अपराधी को सुधारने का पूरा मौक़ा मिले|

जिला प्रशासन ने सोंची समझी रणनीति के तहत अपहरण, ह्त्या जैसे संगीन अपराध करने वाले ६ पेशेवर अपराधियों को ६ माह के लिए जिलाबदर कर दिया है| इनमे कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला दुर्ग निवासी राम मिस्टर यादव पुत्र मोतीलाल, थाना जहानगंज के ग्राम मझगवां निवासी
चन्दन पुत्र रामदास, थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला डाल निवासी बलराम पुत्र श्री रामक्रष्ण, थाना कम्पिल के ग्राम समाऊद्दीन्पुर निवासी सतेन्द्र पुत्र महाराम, नगला लोचन के सुनील पुत्र चंद्रपाल एवं ग्राम इकलहरा के कश्मीर पुत्र दाऊद के नाम सामिल हैं|

जिले के सभी थानों में जिलाबदर अपराधियों की सूची भेज दी गयी है| पुलिस इन अपराधियों को जिलाबदर का आदेश तामील करायेगी|