गुरु की दौलत कब्जाने को लेकर किन्नरों में चली चप्पले

Uncategorized

kinnar1फर्रुखाबाद:बुधवार को सुबह किन्नरों में गुरु की गद्दी कब्जाने को लेकर किन्नरों में जमकर चप्पले व कुर्सी चल गयी| जिसको देखकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गये| सूचना पुलिस को हुई तो वह मौके पर जाने की जगह दूर से ही घूम कर वापस लौट गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया निवासी किन्नर बाबूराम की मौत हो गयी| जिसके चलते शमशाबाद, मोहम्दाबाद, कायमगंज आदि जगहों से किन्नर एकत्रित हुए| तो अब मामला गुरु की गद्दी व उसके धन दौलत पर कब्ज़ा ज़माने की आ गयी| सभी ने अपना अपना पक्ष रखा| लेकिन जब बात नही बनी तो कई किन्नर आपस में भीड़ गये| और उन में चप्पले से एक दुसरे के ऊपर हमला बोल दिया|
मोहल्ले के घरो के बाहर पड़ी लोगो की कुर्सी भी एक दुसरे पर चलाई गयी जिससे कई किन्नर घायल होते होते बचे| बाद में बड़े किन्नरों ने सभी को समझा कर पंचायत कर मामले को निपटाने का प्रयास किया|