नगर पालिका के हैण्डपम्प बने सफ़ेद हांथी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद शहर में दर्जनों हैण्ड पम्प नगर पालिका अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के अध्यक्षी में सफ़ेद हांथी बन कर रह गए हैं| नगर पालिका द्वारा लगाए गए दर्जनों हैण्ड पम्प जगह-जगह लगा तो दिए लेकिन उसके बाद उनकी मरम्मत कार्य से मुंह मोड़ लिया| जनता ने कई बार इन हैण्ड पम्पों की मरम्मत कराने के लिए पालिकाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिए लेकिन साहव के सर पर जूं तक नहीं रेंगी|

शहर की जनता जहां पानी की एक-एक बूँद के लिए लड़ मरने को तैयार हो जाती है वहीं दर्जनों हैण्ड पम्प के खराब हो जाने से जनता का गुस्सा शायद सातवें आसमान से भी ऊपर निकल जाएगा| लेकिन अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ कर बैठे माननीय पालिकाध्यक्ष महोदय पर इन सब का कोई भी असर नहीं पड़ रहा है|

जेऍनआई के सर्वे के दौरान ऐसे कई शहर में लगे हैण्ड पम्प पाये गए जिनकी शायद कई महीनों से पानी की एक बूँद खुद हैण्ड पम्प को नसीव नहीं हुयी| मोहल्ला श्यामनगर भोपतपट्टी, खटकपुरा, बजरिया, साहबगंज, पक्कापुल, हांथीखाना फतेहगढ़ आदि कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां नगर पालिका द्वारा लगाए गए हैण्ड पम्पो की दुर्दशा देखने योग्य है| वहां के लोग इन खराब हैण्ड पम्पो की बजह से पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं|