फर्रुखाबाद: प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के द्वतीय चरण के दूसरे दिन महिला अभ्यर्थियों के 41 पदों के लिए मंगलवार को काउंसलिंग की गई| पदों को भरने के लिए 410 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई थी| जिनमे से महज 20 महिला अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग करवाई| अंतिम काउंसलिंग करवाने वाली महिला अभ्यर्थी की टीईटी मेरिट 114 थी|
प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षित अवशेष पदों के लिए मंगलवार को यूईआरसी फतेहगढ़ में काउंसलिंग आयोजित की गई| जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई ने शेष बचे 41 शिक्षक पदों के लिए दस गुनी अर्थात 410 महिला अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की थी| यह मेरिट सूची 114 के न्यूनतम स्तर तक पहुँच गई| लेकिन कुल पदों के सापेक्ष 20 महिला अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग में प्रतिभाग किया| इस काउंसलिंग में सबसे आखिर में काउंसलिंग करवाने वाली अभ्यर्थी की टीईटी मेरिट 114 ही थी| शाम 5 बजे काउंसलिंग समाप्त हो गई| काउंसलिंग समाप्त होने के बाद 21 पद रिक्त रह गए| काउंसलिंग करवाने वाली महिला अभयर्थियों में 5 गैरजनपद की हैं, जबकि 15 अभ्यर्थी जनपद की ही हैं|