शिवसेना का फॉर्मूला BJP को नामंजूर, पर नरमी के संकेत

Uncategorized

maharash_bjpsenaनई दिल्ली: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और शिवसेना में अब तक सुलह नहीं हो सकी है। बीजेपी ने साफ कर दिया है कि उसे 119 सीटों का फार्मूला मंजूर नहीं है। साथ ही रुख में नरमी का संकेत देते हुए ये भी कहा है कि इस पर शिवसेना से आगे बात की जाएगी।

इसे लेकर आज बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी का रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना का बीजेपी को 119 सीट देने का फैसला हमले मंजूर नहीं है। हम इस मामले पर शिवसेना से और बात करना चाहते हैं।

बीजेपी नेता कहा कि बीजेपी ने गठबंधन जारी रखने के लिए हमेशा लोकसभा चुनावों में शिवसेना के लिए सीटों का बलिदान दिया है। अब हमें विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटें चाहिए। हम इस पर समयसीमा नहीं बांधना चाहते। बीजेपी-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र बीजेपी के नेता महायुति को जारी रखना चाहते हैं ताकि कांग्रेस-एनसीपी को सत्ता से दूर रखा जा सके। कौन सीएम बने ये हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है।

दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉ