फर्रुखाबाद: छात्रवृत्ति की एक ऐसी स्कीम जिसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी हो| आमलोगों की तो बात छोडो सम्बंधित अफसरों को भी इसकी जानकारी नहीं है| जी हाँ, राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति योजना पिछले कई सालों से चल रही है और किसी को जानकारी तक नहीं है| इस योजना में आठवीं कक्षा में पढने वाले छात्रों का पंजीकरण होता है| छात्रों को एक परिक्षा देनी पड़ती है| जिसमे पास हो जाने पर उसको चार साल तक प्रतिमाह 500 रूपए स्कॉलरशिप प्राप्त होती है|
राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति योजना सीधे भारत सरकार की और से चलाई जाती है| इस योजना में समाज कल्याण विभाग की कोई भूमिका नहीं होती है| छात्रवृत्ति सीधे छात्रों के खातों में ट्रांसफर की जाती है| योजना में आवेदनपत्र सीधे राजकीय इंटर कालेज में भेजे जाते हैं| छात्र जहाँ से आवेदनपत्र प्राप्त कर अपना आवेदन कर सकते हैं| राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की कुछ नियम व शर्तें भी हैं, जिनको पूरा करने वाले छात्र ही केवल अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं| अनारक्षित व पिछड़ा वर्ग के ऐसे छात्र जिन्होंने सातवीं कक्षा में 55% अंक प्राप्त किये हो और वह आठवीं कक्षा में पढ़ रहा हो| परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नहीं हो| वहीं अनुसूचित जाती व जनजाति के छात्रों के सातवीं कक्षा में 50% अंक होने चाहिए| ऐसे छात्रों को अपने आय प्रमाण पत्र व अंकपत्र के साथ जाति प्रमाणपत्र भी संलग्न करना होगा| लेकिन 55% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को जाति प्रमाण पत्र लगाने की जरूरत नहीं है|
राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद के प्रधानाचार्य देवेन्द्र स्वरुप सचान ने बताया कि राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति योजना पिछले कई सालों से चल रही है लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं है| जिसके चलते छात्र योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं| उन्होंने बताया की इस साल इस स्कीम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर नियत है| आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं है| जो भी स्कूल अपने छात्रों के आवेदन करवाना चाहते हैं वहाँ के प्रधानाचार्य जीआइसी से आवेदन पत्र का प्रारूप से अपनी आवश्यकतानुसार उसकी प्रतियां तैयार करवा कर छात्रों को उपलब्ध करवा सकते हैं| आवेदन के वाद जिले में ही छात्रों को एक परीक्षा दे होगी| जिसमे 7वी कक्षा का पाठ्यक्रम रहेगा| परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र स्कॉलरशिप पाने लगेंगे| ऐसे छात्रों को चार साल तक प्रति माह 500 रुपए स्कॉलरशिप मिलेगी|
वाही जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि उनको स्कीम की जानकारी नहीं थी| अगर ऐसी कोई योजना है तो एक खुशखबरी है|इसके आवेदन पत्र कार्यालय पर भी रखवाए जायेंगे| जिससे छात्रों और स्कूलों के प्रधानाचार्यों को कोई असुविधा नहीं हो|
राष्ट्रीय टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन में 10वीं के छात्र कर सकते हैं आवेदन
राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति स्कीम कि तरह ही राष्ट्रीय टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्कीम भी है| स्कीम में कक्षा 10 में पढने वाले मेधावी छात्र आवेदन कर सकते हैं| इस स्कीम में कक्षा 9 के पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा होती है| इस स्कीम के आवेदन पत्र भी जीआईसी में उपलब्ध हैं| आवेदन करने कि अंतिम तिथि 20 सितम्बर है| आवेदक को इसमें 50 रूपए शुल्क योजना के बैंक खाते में जमा करवाना होगा| जो छात्र 20 सितम्बर तक खाते में अपना शुल्क जमा करवा देंगे उनका आवेदन हो जाएगा| परीक्षा के बाद चयनित छात्रों को मिसिक स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त होगा|