फर्रुखाबाद : रास्ते पर निर्माण करने के विवाद में दंपती समेत तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। शिकायत करने पहुंचे युवक को आरोपियों ने पुलिस चौकी में भी पीटा। युवक ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट लिखने के नाम पर चौकी प्रभारी ने उससे रिश्वत की मांग की। बुधवार को एसपी के आदेश पर एनसीआर दर्ज की गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुरानी घटियाघाट निवासी देवेश कुमार उर्फ अंशू, उनकी पत्नी मिथलेश व पिता रमेश चंद्र अग्निहोत्री के साथ मोहल्ले के ही लोगों ने मंगलवार शाम मारपीट कर दी। इससे मिथलेश घायल हो गई। देवेश कुमार ने आरोप लगाया कि वह शिकायत करने घटियाघाट पुलिस चौकी पर गये, वहां आरोपी भी पहुंच गये। पुलिस के सामने आरोपियों ने उसे पीटा। चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट लिखने के नाम पर उससे दो हजार रुपये की मांग की।
बुधवार को देवेश कुमार ने एसपी से फरियाद की। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने घायल मिथलेश का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। देवेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने रामदास, उनके पुत्र विकास के खिलाफ मारपीट की एनसीआर दर्ज की है।
घटियाघाट चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर विवाद हुआ है। दोनों पक्ष गलत हैं। चौकी पर मारपीट किये जाने व रुपये मांगे जाने का आरोप निराधार है।