मानस सम्मेलन में 17 से 21 तक आयेगे विद्वान

Uncategorized

rambabu dubyeफर्रुखाबाद: श्रीमानस विचार समिति की ओर से आयोजित होने जा रहा मानस सम्मेलन में 17 सितम्बर स लेकर 21 सितम्बर तक विद्वान पंहुचेगे| वही इस बार सम्मेलन में 6 नये विद्वान शिरकत करने जा रहे है जो भक्तो को रामकथा का रसपान करायेगे|
शहर क्षेत्र के अढतियान गली स्थित मिर्चीलाल फाटक पर बुलाई गयी पत्रकार वार्ता में बोलते हुए समिति के सस्थापक डॉ रामबाबू पाठक ने कहा की प्रति वर्ष मानस के माध्यम से जनमानस को जगाने के लिए मानस सम्मेलन का आयोजन किया जाता है| उन्होंने बताया की मानस सम्मेलन बीते 25 वर्षो से आयोजित किया जा रहा है| इस बार 26वा सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है|
सम्मेलन में 17 सितम्बर को सुबह 7 बजे सूर्य पूजन के साथ आयोजन शुरू किया जायेगा| उन्होंने बताया की विवेचना के विभिन्य बिंदु निर्धारित है जिन पर विद्वान अपने अपने विचार रखेगे|
इस दौरान दिवाकर लाल अग्निहोत्री , राधेश्याम गर्ग, आलोक गौड़, सुजीत पाठक आदि लोग मौजूद रहे|