6 लाख के सेब सहित डीसीएम मालिक लापता, कोतवाली के सामने मिली थी गाड़ी

Uncategorized

appleफर्रुखाबाद: बीते दिन चर्चा में रहे घुमना पर कोतवली के निकट खड़े डीसीएम को लावारिस देख पुलिस ने कब्जे में ले लिया था| जिसको लेकर दिल्ली से एक ट्रांसफोर्ट मालिक उसकी तलाश में कोतवाली पंहुचा वही गायब चालक के पिता व अन्य परिजन भी उसे खोजते हुए कोतवाली पंहुचे| ट्रांसफोर्ट मालिक ने कोतवाली में तहरीर भी दी है|
शहर कोतवाली पंहुचे दिल्ली-गोरखपुर ट्रांसपोर्ट कम्पनी नियर मान धर्मकांटा आजादपुर मण्डी थाना महिंद्रा पार्क दिल्ली के मालिक रंजन तिवारी पुत्र कृपाराम तिवारी ने डीसीएम की शिनाख्त की| रंजन के अनुसार बीते 11 सितम्बर को डीसीएम संख्या उत्तर प्रदेश 80 बी के 9720 पर उन्होंने 320 पेटी सेब जिला अकबरपुर टांडा के लिए हाजी कमरुदीन की ट्रांसपोर्ट पर भेजा था | सेब की कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये बतायी गयी है| रंजन के अनुसार उसे डीसीएम का मालिक नसीम पुत्र हलिम निवासी क़स्बा साकीर जिला एटा लेकर आया था| जिसका सौदा नसीम के एक परिचित गुड्डू पुत्र तारा चन्द्र ने कराया था| जब निर्धारित समय पर माल नही पंहुचा तो रंजन ने डीसीएम मालिक से सम्पर्क किया| लेकी सम्पर्क नही हो सका| ट्रांसपोर्ट के मालिक रंजन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है| पुलिस जाँच में जुट गयी है|
वही डीसीएम के चालक नसीम की तलाश में उसके पिता हलीम पड़ोसी मो0 रियाज, चाचा अजीम भी कोतवाली पंहुचे और पूछताछ की|