दूषित पेयजल की सबसे बड़ी समस्या: सीडीओ

Uncategorized

FARRUKHABAD : विकासभवन सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन गुणवत्ता एवं निगरानी कार्शाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी ब्लाकों के बीडीओ व सभी जल निगम जेई को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जल की सबसे बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक है कि सभी जल निगम के जेई ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर पानी का सेम्पुल भर कर जांच करायें। जां भी दूषित पानी पाया जाये उसके लिए उपाय करें। सभी स्कूलों, आगनबाड़ी केन्द्रों के हैन्डपम्पों के पानी का सेम्पुल भरकर जांच करायें।

[bannergarden id=”8″]
उन्होंने विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधानों को भी इस सम्बंध सूचित करें कि गांव में पेय जल की जांच कराकर जिन हैन्डपम्पों में खराब या दूषित पानी निकल रहा है उनको रीबोर कराया जाये। इस दौरान जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, सभी विकासखण्डों के बीडीओ, जल निगम जेई आदि मौजूद रहे।