मुफ्त में कपड़े मिलने से खुश हो गए निर्धन विकलांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित रिप्प्स निर्धन विकलांग सेवा शिक्षण संस्थान में छठवां विश्व विकलांग दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया| निर्धन विकलांग 60 बच्चों को गर्म जर्सी भेंट की गयी जिससे वह काफी प्रसन्न हो गए|

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रीशचंद्र कटियार ने की| मुख्य अतिथि डॉ राधेश्याम गर्ग, विशिष्ट अतिथि ज्योती स्वरुप अग्निहोत्री रहे| संस्था के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि दान एवं चन्दा से सैकड़ों विकलांग की सेवा की जा रही है| छात्रों को पाठ्य लेखन सामिग्री, स्कूल ड्रेस, मिड डे मील, चिकित्सा, विकलांग बस एवं रेलवे पास विकलांग पेंशन, पोलियो आपरेशन, सिलाई मशीने, दुकानों के खोखा भेंट करके आत्मनिर्भर बनाया जाता है|

समारोह में रक्तदाता विकलांगों तथा अतिथियों को गीता पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया| विकलांग छात्रों ने विकलांगता कम करने वाले तथा नाटे बच्चों का कद बढाने वाले योगासनों का प्रदर्शन किया| समारोह में चक्र सिंह यादव, विनोद गुप्ता, नरेश सिंह चौहान, प्रवन्धक सरोज राठौर, बिटाना चौहान, अमित सिसोदिया, सुनील गांधी, सुबोध अवस्थी, प्रमुख रूप से मौजूद रहे|