आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के पढ़ाएंगे रिटायर्ड टीचर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: परिषदीय स्कूलों के सेवानिवृत्त शिक्षक अब आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे| इस कार्य के लिए प्रत्येक शिक्षक को 2 हजार रूपए मानदेय दिया जाएगा| जनपद में आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए कुल 22 केंद्र स्थापित किये गए हैं| जिनमे 13 केंद्र प्रायमरी स्तर और 9 केंद्र जूनियर स्तर के बच्चों के लिए होंगे| प्रथम चरण में आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को पढ़ने के लिए नगर क्षेत्र सहित कुल 6 ब्लॉकों में केंद्र बनाए गए हैं| राजेपुर और शमशाबाद ब्लॉक को अभी इस स्कीम में शामिल नहीं किया गया है|

नगर क्षेत्र में आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के लिए प्रायमरी स्तर के 5 और जूनियर स्तर का एक केंद्र बनाया गया है| इसी तरह कायमगंज में प्रायमरी का 1 और जूनियर के 3, बढपुर में प्रायमरी का एक और जूनियर के 2, कमालगंज में प्रायमरी के 3 और जूनियर के 2, मोहम्मदाबाद में प्रायमरी के 2 जूनियर का एक, नवाबगंज ब्लॉक में प्रायमरी और जूनियर का एक-एक केंद्र बनाया गया है| सर्व शिक्षा अभियान के वैकल्पिक शिक्षा के जिला समन्वयक अनिल शर्मा ने बताया की पहली अक्टूबर से सभी केन्द्रों पर शिक्षण कार्य शुरू हो जायेगा|