लोहिया ग्रामों में धीमी कार्य प्रगति पर लगी अफसरों की क्लास

Uncategorized

sanjay prasad IASफर्रुखाबाद: स्वास्थ्य सचिव संजय प्रसाद ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में लोहिया ग्रामों के विकास कार्यों की समीक्षा की| वर्ष 2013-14 में लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत चिन्हित किये गये कई गावों में अभी तक बिजली लाइन व सड़क निर्माण के कार्य पूर्ण नहीं हो सका है| सचिव ने विकास कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर बिजली व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारियों की जमकर क्लास लगायी और 30 सितम्बर तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया|

SANJAY PRASAD IAS 2बैठक में जिलाधिकारी एन के एस चौहान ने बताया कि वर्ष 2012 -13 के चिन्हित सभी ग्राम संतृप्त हो गये हैं| कुछ एक गावों में बिजली का काम अभी बचा है| जिसको जल्दी ही पूरा करवा लिया जायेगा| जिसपर सचिव ने कहा कि वर्ष 2013 -14 का चेप्टर बंद होना चाहिए| उन्होंने एक्ससीएन बिजली से जब काम पूरा नहीं होने को लेकर जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि भूमि विवाद के कारण 4 स्थानों पर काम पूरा नहीं हो सका है| जिसपर सचिव ने पूंछा कि भूमि विवाद की जानकारी सम्बंधित एसडीएम अथवा डीएम को दी गई है| सचिव के सवाल पर वह बगलें झाँकने लगे| सचिव संजय प्रसाद ने सभी एसडीएम को आदेश देते हुए कहा की वह विवादित स्थानों मोआइना करके विवाद को ख़त्म करवाएं| साथ ही एक्ससीएन बिजली को दस दिन के अन्दर बजली लाईन का काम निपटाने को कहा| इसी तरह कुछ गावों में संपर्क मार्ग पूरे नहीं होने की बात सामने आई तो उन्होंने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को 30 सितम्बर तक कार्य पूरा करने का आदेश दिया| पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता ने बजट कम होने की बात कही| उन्होंने बताया कि काम पूरा करवाने के लिए 39.72 लाख रूपये की जरूरत है| स्वास्थ्य सचिव ने उनको शासन को डिमांड भेजने का आदेश दिया|

घटियाघाट का सुलभ शौचालय बंद करने का आदेश:
पंचायतराज विभाग की समीक्षा में डीपीआरओ ने बताया कि ७१८३ शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है| जिनका निर्माण शीघ्र ही शुरू करवाया जायेगा| इस दौरान डीएम ने घटियाघाट पर गंगा में गिरने सुलभ शौचालय की गंदगी को रोकने को लेकर हुई कार्रवाई के सम्बन्ध में जानकारी चाही| जिसपर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी दी| सचिव ने सुलभ शौचालय को तत्काल बन करने का आदेश दिया| उन्होंने कहा की गंगा किनारे के सभी गावों में शौचालय निर्माण का कम तेजी से करवाया जाए| ताकि गंगा में होने वाले माल विसर्जन पर प्रभावी तरीके से रोक लग सके|
स्वास्थ्य सचिव ने इस दौरान निर्माणाधीन सरकारी भवनों, स्कूलों, पंचायत घरों, क्षत्रावासों, आदि के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं के लोगों से भी पूंछतांछ की| उन्होंने एक माह के भीतर सभी प्रकार के निर्माण कार्य पूरे करने का आदेश दिया| साथ ही कहा की भवन हस्तांतरण होने तक उनके रख रखाव की जिम्मेदारी सम्बंधित कार्यदायी संस्था की होगी| उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड व प्रधानमंत्री जन धन योजना के खातों की प्रगति की भी समिक्षा की| लीड बैंक मैनेजर ने बताया की किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है| जन धन योजना में अबतक ३८७२५ खाते खोले जा चुके है| इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कस्तूरबा स्कूलों की स्तिथि व छात्रवृत्ति के वितरण, शैक्षिक गुणवत्ता, शिक्षक प्रशिक्षण व स्कूलों में शिक्षकों की स्तिथि पर डीआइओएस व बीएसए से चर्चा की|