निजी चिकित्सालयों को अबैध लाइसेंस देने की डीएम करायेगे गुप्त जाँच: सचिव

Uncategorized

schiv lohiyaफर्रुखाबाद: जनपद में बड़े पैमाने पर धन उगाही कर अबैध रूप से निजी अस्पाताल चलाने का लाइसेंस दिये जाने की जानकारी मिलने पर सचिव ने कहा है उन अस्पतालों की जाँच कराने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये है वह गुप्त तरीके से जाँच कराकर शासन को लिखकर देगे जिसके बाद अस्पताल चलाने वाले व लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारियो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी|
सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संजय प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे पर जनपद पंहुचे तो उन्होंने लोहिया अस्पताल का निरिक्षण किया इस दौरान उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों, नर्सो व पैरा मेडिकल स्टाफ की भारी कमी बतायी उन्होंने कहा इसके लिए शासन से को जानकारी दी जाएगी और जल्द डाक्टरों की कमी को दूर किया जायेगा|
इस दौरान उन्होंने कहा की अस्पताल में मरीजो की संख्या कम है जिस पर उन्हें जानकारी हुई की अस्पताल में दलालों का बोल वाला है जिसमे मरीजो को बरगला के निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया जाता है और दलालों को इसमे मोटा कमीशन मिलता है| जिस पर वह चौक गये मिडिया कर्मियों ने उन्हें बताया की लोहिया अस्पताल के निकट कई निजी अस्पताल बिना मानक पुरे किये चल रहे है जिन्हें उनका विभाग ही संचलित करने का प्रमाण पत्र देता है जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह को अस्पतालों की गुप्त जाँच करा कर उनके खिलाफ कार्यवाही व शासन को भी लिखकर भेजने के निर्देश दिये|
उन्होने कहा की वह अभी दो दिवसीय दौरे पर है जिसके चलते वह सभी मुख्य बिन्दुओ की जाँच खुद करेगे औरग्रामीण क्षेत्रो में भी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थित का जायजा लेगे|