स्कूल में ही फांसी पर लटक गए गुरूजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिन्दगी से बेहद परेशान शिक्षक पन्नालाल शुक्ला ने बीती रात अपने ही स्कूल में फांसी लगाकर जान दे दी|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला रंगसाजन निवासी शिक्षक पन्नालाल शुक्ला ग्राम याकूतगंज स्थित जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत थे| बीते दिन उन्होंने ही स्कूल को बंद किया था| लेकिन वह घर नहीं पहुचे थे| उधर परेशान घर वाले उनके मोबाइल पर निरंतर देर रात तक फोन करते रहे, फोन न उठने पर परिजन मध्यरात्रि के समय स्कूल पहुचे तो उन्होंने पन्नालाल को फांसी पर लटकते देखा|

पन्नालाल का शव कालेज भवन के रोशनदान से मफलर से लटक रहा था| आज सुबह जानकारी मिलने पर देखने वालो की भीड़ जमा हो गयी| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया| बताया गया कि स्कूल की प्रधानाध्यापक साविरा वेगम BLO की ड्यूटी पर थी, और एक अन्य शिक्षक पिंकी कटियार अवकास पर थी| पन्नालाल अकेले ही स्कूल में थे|

एवीएसए जगरूप शंखवार ने स्कूल चेक किया था| पन्नालाल ने फांसी क्यों लगाई इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ| अनुमान लगाया जाता है कि उन्होंने घरेलू कलह या एवीएसए द्वारा डांटे जाने के कारण ही फांसी लगाई है|