दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने युवक को लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल के सामने अचानक उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक साइकिल सवार पर हमला बोलकर उसके हाथ से दो बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग खड़े हुए। लेकिन कुछ लोगों की मदद से साइकिल सवार ने उसमें से एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक सेन्ट्रल जेल क्षेत्र के ग्राम लखमीपुर निवासी प्रवेश शर्मा पुत्र अबधेश शर्मा अपनी साइकिल से सेन्ट्रल जेल चौराहे की तरफ जा रहा था। तभी हीरो हाण्डा पैशन बाइक संख्या यूपी 76 एम 4242 पर सवार होकर गंगानगर निवासी सागर पुत्र पप्पू सैनी व उसका एक अन्य साथी अमित वहां पहुंचे और अचानक प्रवेश के हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया। अचानक हुई इस लूट की घटना से अफरा तफरी मच गयी। लोगों ने पीछा किया तो दोनो बाइक सवार युवक आलू मण्डी रोड के पास कटियार कोल्ड स्टोरेज के सामने बाइक से गिर गये। आनन फानन में अमित बाइक लेकर फरार हो गया लेकिन सागर भीड़ के हत्थे चढ़ गया। भीड़ ने जमकर सागर की पिटायी कर दी और मोबाइल बरामद कर लिया। उसे सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन सेन्ट्रल जेल चौकी पुलिस इसे आईटीआई चौकी का मामला बताकर टरकाने का प्रयास करती रही।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह को भी मामले की जानकारी दी गयी। फिलहाल फतेहगढ़ पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।