पुलिस से भिड़ने में दो रेलवेकर्मी जेल गये

Uncategorized

RELVE1फर्रुखाबाद:(कमालगंज) बीती रात पुलिस कर्मियों के टोकने पर उनसे भिड़ने व मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो रेल कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया|
थाना क्षेत्र में स्थित कमालगंज रेलवे स्टेशन पर थाने के दो सिपाही सूर्य प्रकाश व विकेश गस्त कर रहे थे| उसी समय प्लेटफार्म पर हंगामा करते हुए रेलवे गेट ट्राली मैंन मुकेश पुत्र रामनिवास निवासी नगला खुठा मेरापुर व चाबी मैंन रामानन्द पुत्र सियाराम गढिया एटा को हिरासत में ले लिया| जिससे वह दोनों भडक भडक गये और उन्होंने सिपाहियों से अभद्रता व गाली- गलौज भी कर दिया| सिपाही दोनों को लेकर थाने आ गये| जंहा से पुलिस ने दोनो को अदालत में पेश किया अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया|