समाधान दिवस में जन-धन योजना का समाधान

Uncategorized

DM SPफर्रुखाबाद:(कमालगंज) समाधान दिवस में आये डीएम व एसपी को जन-धन योजना में खाता खोलने वाले लोगो ने धेर लिया और आरोप लगाया की बैक का लिपिक फार्म 6 रूपये में बेंच रहा है| जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक कर्मियों की क्लास लगा दी और कहा की कल से बैंक आ लिपिक थाने में आ कर खाता खोलेगा|
कमालगंज थाने में जिस समय जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर शिकायते सुन रहे थे उसी समय सैकड़ो की संख्या में लोग थाने आ धमके और कहा की एसबीआई का लिपिक उन लोगो से खाता खुलाने के फार्म को देने के लिए 6 रुपये शुल्क बसूल रहा है | जिस पर जिलाधिकारी ने कमालगंज शाखा के बैक मैनेजर व लिपिक को थाने में ही तलब कर लिया और कहा की यदि दोबारा शिकायत मिली तो कार्यवाही होगी|
उन्होंने बैक मैनेजर को निर्देश दिये की रविवार से थाने में ही खाता खोलने के लिए एक लिपिक तैनात करे|
सीएमओ की डीएम ने फोन पर लगायी क्लास
जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार को फोन पर जमकर लताड़ लगा दी| उन्हें जानकारी हुई कीबीते दिनों जब उन्होंने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज का निरिक्षण किया था तो वार्ड आया रजनी राठौर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये थे| लेकिन अधिकारियो की मिली भगत के चलते उसको नही हटाया गया| जिलाधिकारी को जब यह जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल सीएमओ राकेश कुमार को फोन कर लताड़ लगा दी| डीएम ने कहा उसको हटाने में किसी भी प्रकार की जाँच की अवश्यकता नही है उसको तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाये|