प्रधानाचार्य के वेतन पर ब्रेक, शिक्षकों की सैलरी पर चली कैची

Uncategorized

Bhagwat patel DIOS BSAफर्रुखाबाद : अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई की दुर्दशा तथा प्रधानाचार्य और शिक्षकों की अनुपस्थिति के मामले में कार्रवाई के आदेश जारी कर दिये गये हैं। इसमें एक प्रधानाचार्य का वेतन रोका गया, जबकि डेढ़ दर्जन शिक्षकों के खिलाफ वेतन कटौती व वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर के प्रधानाचार्य यामीन सिद्दीकी का अनुपस्थिति दिवस का वेतन रोक दिया गया है। शिक्षक आशाराम श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार मिश्रा व त्रिभुवन नारायण का वेतन काट दिया गया है। शिक्षिका मीनार बेगम, नागेंद्र कुमार, आनंद मोहन व राजीव पाल के अवकाश प्रार्थनापत्र प्रधानाचार्य द्वारा स्वीकृत कर उपस्थिति व अवकाश पंजिका में अंकित न करने पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
स्वामी रामप्रकाश आदर्श इंटर कालेज तिरहा मुरहास में निरीक्षण दिवस पर प्रधान लिपिक अजय पाल सिंह, संजीव व सत्यभान के अवकाश प्रार्थनापत्र पर अंकित हस्ताक्षर व उपस्थिति पंजिका में पूर्व की तिथियों में किये गये हस्ताक्षरों में भिन्नता पर प्रधानाचार्य को कर्मचारियों से मिलीभगत में आरोपित किया गया है। कंपिल व रजलामई सहित कई कालेजों में पढ़ाई का माहौल ठीक न होने पर प्रधानाचार्यो को चेतावनी दी गई। इंटर कालेजों में शिक्षक डायरी व समय विभाजन चक्र का भी अनुपालन नहीं हो रहा है।
डीआईओएस ने बताया कि डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई आदेश जारी किये गये हैं।