फर्रुखाबाद: उतार प्रदेश एमपी डब्लू एशोसिएशन के बैनर टेल तकरीवन एक दर्जन से अधिक हेल्थ वर्करों ने विभिन्य मांगो को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सीएमओ को ज्ञापन सौपा| हेल्थ वर्करो ने मल्टी परपज एल्थ वर्कर्स पुरुष को 12 माह का प्रशिक्षण कराने की मांग की है| वही मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सीएमओ को देने गये एमपी डब्लू को टरका दिया गया| उन्होंने ज्ञापन सीएम को भेजने से इंकार कर दिया|
एमपी डब्लू ने कहा है की वह सभी संविदा आधार पर कार्यरत है| नियम के अनुसार एमपीडब्लू की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट पास के साथ साथ एक वर्ष के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी है| जिससे वे सभी नियमित नियुक्ति के लिए पूर्ण हो सके| उन्होने कहा वर्तमान में प्रदेश में 20531 पुरुष हेल्थ वर्करों की आवश्यकता है लेकिन मात्र 1729 पदों पर ही तैनाती है और प्रदेह में 18802 पद रिक्त है| जिसमे 3575 संविदा के आधार पर कार्यरत है|
उन्होंने मांग की मल्टी परपज हेल्थ वर्कर पुरुष तथा हेल्थ वर्कर पुरुष के कार्य समान है जिस कारण हेल्थ वर्कर पुरुष के पद पार्ट प्रशिक्षण/नियुक्ति पाने के हकदार है| संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्यचिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार को सौपा | सीएमओ ने ज्ञापन ले लिया लेकिन उसे भेजने से मना कर दिया| जिससे एमपी डब्लू निराश दिखायी दिये|
इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पाल, जिला उपाध्यक्ष ससवन्त सिंह, जिला सयोजक विशाल कटियार, मनोज, अभय शर्मा, अमित दुबे, अमित माथुर.,रोहित तिवारी, प्रवेश कुमार आदि मौजूद रहे|