लखनऊ। मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार ने सरधना से विधायक सोम को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया है। सरकार ने खुफिया रिपोर्ट के अधार पर ये फैसला लिया है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक सोम की जान को बहुत खतरा है और उन पर हमला किया जा सकता है।
इससे पहले संगीत सोम को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई थी, लेकिन अब उन्हें जेड प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर सोम को जान का खतरा खोने की खबर मिलने के बाद जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है।
गौरतलब है कि 28 अगस्त को मुजफ्फरनगर दंगों के पूरे एक साल हो जाएंगे, लेकिन वहां के हालात आज भी पूरी तरह शांत नहीं हुए हैं। संगीत सोम मेरठ के सरधना से बीजेपी विधायक हैं और मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी भी हैं। फिलहाल एसआईटी दंगों में उनकी भूमिका की जांच कर रही है।
संगीत सोम पर भड़काऊ भाषण देने और सीडी बांटने का आरोप है और वह जेल भी जा चुके हैं। 2009 में एसपी के टिकट पर संगीत सोम ने पहली बार चुनाव लड़ा और 2012 में बीजेपी के टिकट पर सरधना से विधायक बने। जेड प्लस सिक्योरिटी के तहत किसी वीआईपी की सुरक्षा में एनएसजी के 36 जवान तैनात किए जाते हैं। ये जवान अत्याधुनिक हथियारों और कम्युनिकेशन उपकरणों से लैस होते हैं। साथ ये ये जवान मार्शल आर्ट और दूसरी युद्ध विधाओं में भी माहिर होते हैं।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]