फर्रुखाबाद: बीते कई माह से दहशत का पर्याय बने कल्लू पाल ने खाकी के मुंह पर एक बार फिर से तमाचा जड दिया| रंगदारी ना देने पर हिस्ट्रीशीटर कल्लू ने मेडिकल संचालक पर गोली चला दी जिससे वह बाल बाल बच गये| कल्लू तमंचा लहराता हुआ फरार हो गया| पुलिस पूर्व की भांति खाली हांथ लौट आयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग़ में ममता मेडिकल पर कल्लू पाल अपने दो साथियों के साथ पंहुचा और उसके संचालक विजय भरद्वाज से रंगदारी के रुपये मांगे| विजय ने रुपये देने से मना कर दिया तो कल्लू आग बबूला हो गया और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर फायर झोक दिया| जिससे वह अपनी दुकान के काउंटर में घुस कर जान बचा सका| कल्लू धमकी देता हुआ फरार हो गया|
कल्लू के फायरिंग करने से बाजार में दहशत फ़ैल गयी| दुकानदारो ने बाजार बंद कर दिया| सुचना मिलने पर घोडा नखास चौकी प्रभारी के साथ घूमना चौकी प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह व कादरी गेट चौकी प्रभारी मौके पर पंहुचे| लेकिन पूर्व की भांति कल्लू पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया| कल्लू ने फायर कर पुलिस ने मुंह पर तमाचा जड दिया है| मजे की बात यह है की कल्लू बारदात पर वारदात करता जा रहा है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी तक नही कर पा रही है| पहले भी कल्लू पर कई संगीन मामले दर्ज है| कुछ लोग पुलिस के ही कुछ लोगो पर कल्लू के संरक्षण देने का आरोप लगा रहे है| लोगो का कहना है की पुलिस उसे पकड़ने से पहले सुचना दे देती है जिससे वह फरार हो जाता है| सीओ सिटी वाईपी सिंह व कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार यादव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। कल्लू के घर दबिश दी गई, वह नहीं मिला।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कल्लू की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर मालिक से मुकदमा दर्ज कराने को कहा गया है।
घटना के समय मौजूद नहीं थी पिकेट
अंगूरीबाग तिराहे पर सुबह मेडिकल स्टोर पर फायरिंग किये जाने के समय पिकेट ड्यूटी के सिपाही नदारद थे। बताया गया कि चौकी प्रभारी मो.आसिफ घटियाघाट ड्यूटी पर हैं। अधिकांश फोर्स भी वही गया है। इससे पिकेट ड्यूटी पर सिपाही नहीं आ सके।