टीईटी मोर्चा ने गधे पर पम्पलेट चिपकाकर कर किया प्रदर्शन

Uncategorized

tetफर्रुखाबाद: सरकार के कई झूठे वादों से परेशान होकर टीईटी मोर्चा ने प्रदर्शन किया और गधे पर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के नाम का पम्पलेट गधे पर लगा कर नारेवाजी कर आगे की योजना तैयार की|
बढ़पुर स्थित एक इंटर कालेज में बुलाई गयी टीईटी मोर्चा की बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र वर्मा ने कहा की सरकार भर्ती करना ही नही चाह रही है| इस लिए रोज नये वादे कर रही है| पूर्व में मुख्यमंत्री के द्वारा किये गये सभी वादे झूठे साबित हुए| प्रदेश सरकार अदालत से भी ऊपर हो गयी है सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को भी अभी तक अमल में नही लायी है| उन्होंने कहा की यदि सरकार जल्द कोई गम्भीर फैसला नही लिया तो टीईटी मोर्चा का विरोध उसे पूर्व की भाति झेलना होगा| अभ्यर्थियो ने गधे की पीठ पर बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश लिखा पम्पलेट लगा कर नारेबाजी की|
इस दौरान अजय पाल, राकेश वाजपेयी, रविन्द्र दिवाकर, अनिल कश्यप, देवानंद, कंचन कटियार, सुनील शाक्य अमित सक्सेना आदि मौजूद रहे|