फर्रुखाबाद : भिवानी से वाया फर्रुखाबाद होकर कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने स्टेशन पर शव उतारकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस घटना को आत्महत्या मानकर चल रही है। फिलहाल हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है।
कालिंदी एक्सप्रेस के सुबह फर्रुखाबाद पहुंचने पर जनरल बोगी के शौचालय में शव होने की सूचना पर सहायक स्टेशन प्रबंधक रवी कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मेमो भेजकर जीआरपी को सूचना दी। शौचालय खोलकर शव को बाहर निकाला गया। करीब 50 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी शर्ट से ग्रिल में फंदा डालकर फांसी लगाई थी। ट्रेन में शव मिलने से भीड़ लग गई। यात्रियों ने हत्या किए जाने की आंशका जताई। जीआरपी थानाध्यक्ष मिथुन दीक्षित ने बताया कि देखने से शव किसी मजदूर अथवा भीख मांगने वाले का लग रहा था। उसके पास कोई झोला अथवा अन्य सामान नहीं मिला। टिकट भी नहीं थी। इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। शिनाख्त के लिए फोटो कराए गए हैं। पोस्टमार्टम डा. एसपी सिंह कुशवाह ने किया। रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगने से होने की पुष्टि की गई है।
स्टेशन प्रबंधक जयप्रकाश श्रीवास ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने भिवानी फर्रुखाबाद के बीच में किसी जगह फांसी लगा ली। शव को पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी ने लोहिया अस्पताल में रखवा दिया था।