विश्व एड्स दिवस पर किया गया वायदा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विश्व एड्स दिवस पर आज एड्स के बचाव एवं जनमानस युवा वर्ग में एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए रिप्स विशिष्ट जन कल्याण समिति के छात्रों ने आवास विकास कालोनी क्षेत्र में रैली निकाली|

शीशम बाग़ कैंट स्थित नव जाग्रत सेवा संस्थान एवं एजुकेशनल सोसाईटी के संस्थापक अमित कुमार सिसोदिया के सहयोग से निकली गयी रैली में छात्र एड्स रोकेंगे वादा निभायेंगें आदि बैनर लिए थे| मुख्य चिकित्साधिकारी परिवार कल्याण डॉ लल्लन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया|

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजवीर सिंह, एस एमओ डॉ मीर रियासत हुसैन ने एड्स की गंभीर बीमारियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी| डॉ के एम द्विवेदी ने बच्चों को बिस्कुट व पेन देकर उनका उत्साह वर्धन किया|

डॉ अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ सुरेन्द्र सिंह राठौर, अशोक कुमार दीक्षित, धीरेन्द्र सिंह फ़ौजी, सरोज राठौर, पीयूष, पवन दीक्षित, दिनेश चौहान, शवाव रिजवी, आसिफ अली, अभिषेक बाजपेयी, अमित सोमवंशी , पंकज, करमवीर सिंह, सुनील गांधी आदि लोगों ने रैली में मौजूद रहे|