बाइक सवार को बचाने में टेंपो पलटा, आधा दर्जन से अधिक घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दुर्घटनाओं का केन्द्र बना चाचूपुर का जमापुर मोड़ जहां आये दिन वाहनों की भिड़न्त कोई नया बखेड़ा खड़ा कर रही है। जहां पर आये दिन वाहन किसी न किसी को टक्कर मारकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। कोई मौत के मुहं में समा रहा है तो कोई अपने हाथ पैरों से अपंग हो रहा है। जिसके चलते जहां आज एक तरफ टाटा 407 खड्ड में जा गिरी तो वह चाचूपुर की मोड़ के पास टैक्सी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गयी। उसमें बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।

घटना थाना राजेपुर क्षेत्र के चाचूपुर मोड़ के पास की है। जहां पर एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ढुइयां गांव में जा रही टैक्सी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे उसमें बैठे आधा दर्जन से अधिक यात्री 40 वर्षीय रामकुमारी पत्नी जगन्नाथ, 15 वर्षीय विशाल पुत्र बृजेश बाथम, 60 वर्षीय कलावती पत्नी ओमप्रकाश, 40 वर्षीय गुड्डीदेवी पत्नी बृजेश बाथम, 30 वर्षीय सपना पुत्री जगन्नाथ, पल्लवी पुत्री जगन्नाथ निवासीगण नौगवां कैन्ट फतेहगढ़, ओमप्रकाश पुत्र बाबूराम निवासी शीशमबाग, 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र निदान सिंह बछलैया थाना नबावगंज घायल हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया।