फर्रुखाबाद: रक्षाबंधन के एक दिन बाद फतेहगढ़ कोतवाली के पास लगने बाले जाहरबीर गोगा जी का मेला लगता है| जिसमे इस वर्ष पिछले वर्षो के अपेक्षा काफी भीड़ नजर आयी| नगर मजिस्ट्रेट ने मेले का झंडी दिखाकर उद्घाटन किया|
सुबह से ही मेले को लेकर भीड़ उमड़ी लेकिन दोपहर बाद मेले का नजारा देखने लायक था| पहले दीवार के सहारे रखे गये निशानों की विधि विधान से पूजा की गयी| निशान को विजय पताका के रुप में सजाया गया था। निशानों का पूजन सावन के पहले दिन से शुरु हो जाता है और रक्षाबंधन के बाद तक चलता है। गोगा जी महाराज के पारंपरिक मेंले में निशानों को दरीबा पश्चिम, भीकमपुरा, बहादुरगंज तराई, रकाबगंज, बजरिया, ढ़िलावन, गढ़ी कोहना, मदारबाड़ी, खटकपुरा कादरी गेट, छावनी आदि मोहल्लों से सजा-धजाकर फतेहगढ़ कोतवाली के पास लाये। वही आसपास के जनपदों से भी निशान लाये गये थे| यहां से निशानों को विशेष तरह से सहकारी बैंक फतेहगढ़ के बाहर तक लाया गया। बाल्मीकि समाज के नेता श्याम बाल्मीकि ने बताया कि जाहरवीर गोगा जी महाराज के प्रति लोगों में अटूट आस्था है। निशान उठाने में किसी तरह की त्रुटि होने पर समाज के कोतवाल की पंचायत दंड तय करती है। बाल्मीकि समाज के नेता शमसेर ने बताया कि निशान उठाने में खास नियम और संयम बरते जाते हैं। मेले में पंहुचे नगर मजिस्ट्रेट श्रीनिवास तिवारी ने झंडी दिखा कर मेले का शुभारम्भ किया|