नई दिल्ली: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अहम बयान देते हुए कहा है कि एनडीए की सरकार बनाने का श्रेय किसी पार्टी या शख्स को नहीं, बल्कि आम जनता को जाता है ,क्योंकि जनता बदलाव चाहती थी। भागवत ने कहा कि लोगों को वो सरकार मिली है जो उन्हें मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने जीत का श्रेय पार्टी को दिया जबकि कुछ दूसरे लोगों ने किसी एक व्यक्ति को जीत का श्रेय दिया।
भागवत ने आगे कहा कि वाकई में यह बदलाव तब हुआ जब देश की जनता ने इसका फैसला किया। हम आपको बता दें कि शनिवार को बीजेपी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी अध्यक्ष को ‘मैन ऑफ द मैच’ बताया था। भागवत के बयान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है, पूर्व सूचना मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि बीजेपी और संघ के बीच तालमेल नहीं है तभी प्रधानमंत्री एक व्यक्ति को श्रेय दे रहे हैं और संघ देश की जनता को। दोनों के बयानों में विरोधाभास है।