शिक्षक नेता की अध्यापक पुत्री की पोल खुली

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: विश्वविद्यालय की जांच रिपोर्ट से शिक्षक नेता की अध्यापक पुत्री के फर्जीबाड़े की पोल खुल गई है|

ब्लाक मोहम्दाबाद के प्राथमिक विद्यालय सकवाई की सहायक अध्यापिका स्वेता यदव के विरुद्ध शिकायत की गई कि उन्होंने फर्जी डिग्री लगाई है| डायट प्राचार्या सुमित्रा गर्ग ने स्वेता के बीएड प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए विश्व विद्यालय भेजा| दूसरी जांच रिपोर्ट से पुष्टि हुयी कि स्वेता के प्रमाण पत्र फर्जी हैं|

डायट प्राचार्या सुमित्रा ने स्वेता के प्रमाण पत्र फर्जी होने की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है| बीएसए को ही उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनी है| स्वेता का वर्ष २००८ में विशिष्ट बीटीसी में चयन हुआ था| २०१० का काउंसिलिंग में उनकी नियुक्ति हुयी और वेतन मिलने लगा|

बताया गया कि जब स्वेता के प्रमाणपत्र के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया तो उधर से प्रमाणपत्र सही होने की रिपोर्ट प्रेषित की गयी| जब दूसरी रिपोर्ट फर्जी प्रमाणपत्र की आई तो जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि पहली सत्यापन की रिपोर्ट का लिफाफा फर्रुखाबाद से ही भेजा गया था|

स्वेता के पिता विजय सिंह यादव कई संगठनों के शिक्षक नेता हैं| वह आयेदिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध शिकायतें करते रहते हैं|