फालोअप:भूमि विवाद में श्याम को पड़ोसियों ने मारी थी गोली

Uncategorized

shyam goliफर्रुखाबाद: बीते दिन आलू मंडी के निकट गोली मारकर युवक श्याम को गम्भीर घायल कर दिया गया था| घायल ने मोहल्ले के ही चार लोगो पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस मामले की जाँच जुटी है|
कोतवाली में दर्ज कराये गये मुकदमे में में कहा गया है बीते कई महीने से पड़ोसी कृष्णअवतार गुप्ता के पुत्र राजकुमार, रांकी यागेश तथा याकूतगंज निवासी असर्फी लाल गुप्ता के पुत्र संजीव उर्फ संजू के साथ चल रहा है| बीते दिन नौ बजे आरोपियों ने श्याम को घर से बुलाया और कहा की नगर पालिका अधिकारी के सामने बैठ कर विवाद ख़त्म कर देगे|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला गोलाकोहना निवासी रामशरन बाथम के पुत्र श्याम उर्फ दुल्ली ने मोहल्ले के कृष्णअवतार गुप्ता के पुत्र राजकुमार, रांकी यागेश तथा याकूतगंज निवासी असर्फी लाल गुप्ता के पुत्र संजीव उर्फ संजू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक श्याम की जमीन विवाद का मुकद्दमा आरोपियों से हाइकोर्ट में चल रहा है। बीते दिन 9 बजे राजकुमार ने श्याम को घर से बुलाया और उससे कहा कि आज 2 बजे फर्रूखाबाद चलना है।नगर पालिका अधिकारी के सामने पंचायत करके विवाद को निपटा लेगें।
आरोपी दिन के 1.30 बजे श्याम को बड़ी कार में बिठाकर सेंट्रल जेल होकर ग्राम सातनपुर रेलवे क्रासिंग के निकट पहुंचे वहां श्याम को कार से उतारकर आरोपियों ने श्याम से कहा कि मुकदमा वापस ले लो तो श्याम ने कहा पिताजी से बात करेगें। इसी विवाद के दौरान राजकुमार ने साथियों से कहा कि यह बचकर न जा पाये। यह सुनते ही रांकी ने श्याम के मुंह पर तमंचे से फायर किया फायर मिस हो जाने पर श्याम जान बचाकर भागा तो योगेश व संजू ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और राजकुमार ने श्याम के पेट में तमंचे से गोली मार दी। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है|