वरुण UP में CM पद के सही उम्मीदवार: मेनका

Uncategorized

varun menkaनई दिल्ली। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री और पीलीभीत से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपने बेटे और सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी को यूपी का सीएम बनाने की वकालत की है। मेनका गांधी ने कहा कि अगर वरुण यूपी के अगले सीएम बने तो अच्छा होगा। पीलीभीत में एक सभा में मेनका गांधी ने कहा, अगर केंद्र के साथ-साथ यूपी में भी बीजेपी की सरकार होती तो हम यहां विकास कार्यों शुरू कर पाते।

ये तब और भी बेहतर होता, अगर वरुण राज्य में बीजेपी की सरकार चला रहे होते। ये पीलीभीत के लिए भी अच्छा होता मेनका की बातें सुनकर वहां मौजूद लोग वरुण के समर्थन में नारे लगाने लगे। साफ है कि मेनका पार्टी नेताओं को ये संदेश देना चाहती हैं कि उनके बेटे वरुण को 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए।

कई सोशल साइट्स पर भी वरुण गांधी को यूपी के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जा रहा है। यूपी बीजेपी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने अभी तक यूपी में सीएम कैंडिडेट के बारे में फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी एक साथ बैठकर इसके बारे में फैसला करेंगे।

वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने कहा कि यूपी में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार के लिए कई चेहरे हैं। यहां सीएम के उम्मीदवार के लिए पार्टी की आलाकमान फैसला करेगी।