फर्रुखाबाद(कायमगंज): फर्रुखाबाद-कायमगंज रेल खंड पर भटासा हाल्ट स्टेशन के नजदीक दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम में रखवा दिया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधेड़ ट्रेन के आगे लेट गया था, उसको बचाने में युवक भी चपेट में आ गया।
भटासा हाल्ट स्टेशन से कुछ दूर ग्राम अलियापुर के सामने शनिवार दोपहर लखनऊ-कासगंज पैसेंजर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गयी। 50 वर्षीय व्यक्ति का सिर कटकर दूर जा गिरा। 30 वर्षीय युवक के दोनों पैर कटने के बाद उसका धड़ 100 मीटर दूर तक घिसटता चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फर्रुखाबाद की ओर से ट्रेन आते समय दोनों टै्रक के पास दौड़ते हुए आ रहे थे। अधेड़ व्यक्ति आगे था और युवक पीछे था। ट्रेन नजदीक आते ही अधेड़ ने अपनी गर्दन को पटरी पर रखकर लेट गया। उसका बाकी शरीर टै्रक के बाहर पत्थरों की ओर रहा। पीछे आए युवक ने उन्हे हटाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गये। कुछ आगे जाकर ट्रेन रुक गई। युवक के हाथ पर एकेवाई गुदा है। अधेड़ सफेद रग की टीम सचिन लिखी बनियान पहने है। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ लग गई। लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
घटनास्थल को लेकर रहा सीमा विवाद
रेलवे के मेमो मिलने पर कोतवाली कायमगंज के दरोगा एमके त्रिपाठी, बीडी उमराव, देवेंद्र गंगवार घटनास्थल पर पहुचे। उधर ग्रामीणों की सूचना पर शमसाबाद थाने के दो कास्टेबिल वहा पहुच चुके थे। जाच में कायमगंज पुलिस को लगा कि घटनास्थल अलियापुर गाव का है। वह थाना शमसाबाद क्षेत्र में आता है। इसलिए उन्होने शमसाबाद के कास्टेबिलों से कहा कि वह अपने थाने को सूचना दें। शमसाबाद से दरोगा आरके पाडेय पहुचे। उन्होंने घटनास्थल कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का ही बताया। कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एके सिंह परिहार ने बताया कि हमारे यहा से पुलिस पंचनामा व शव सील करने की तैयारी के साथ गयी थी। इसलिए उन्हे ही कार्रवाई करने को कहा है।