अब 5 नहीं 2 बार ही कर पाएंगे दूसरे बैंक के एटीएम का मुफ्त इस्तेमाल

Uncategorized

atmमुंबई:यदि आप अपने बैंक एटीएम कार्ड का इस्तेमाल किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए लगातार करते हैं तो सावधान हो जाएं। बहुत जल्द अन्य बैंकों के एटीएम से पांच बार पैसे निकालने की सुविधा कम कर दो बार की जा सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से ग्रामीण क्षेत्रों में लगे एटीएम में पहले से दी जा रही सुविधा बरकरार रखने व उसे गांवों में लगे मशीनों की संख्या का विवरण देने के लिए कहा है।
यदि अन्य बैंक के एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल की संख्या पांच से घटाकर दो की जाती है तो उपभोक्ताओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। यदि वे तय सीमा से ज्यादा बार अन्य बैंकों का एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें हर बार नकद निकासी पर 20 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
बैंक चाहते हैं कि एटीएम के मुफ्त इस्तेमाल पर रोक लगाई जाए और अन्य बैंकों के इस्तेमाल पर लगने वाली फीस बढ़ाई जाए। बैंकों ने इसके पीछे जो तर्क दिए हैं उनमें कहा गया है कि मुफ्त सुविधा के कारण इसका गलत इस्तेमाल होता है और उनके उपभोक्ता अन्य बैंक का एटीएम उपयोग करते हैं। इसकी वजह से कार्ड जारी करने वाले बैंक को नुकसान उठाना पड़ता है। दूसरी तरफ एटीएम लगाने वालों ने शिकायत कर रहे हैं कि आरबीआई द्वारा शुल्कों में की गई वृद्धि और नए सुरक्षा फीचर्स के कारण खर्च में बढ़ोतरी हुई है।