संविदा सफाई कर्मियों का मानदेय अब 13,380

Uncategorized

SALARYलखनऊ (ब्यूरो)। राज्य सरकार ने निकायों में संविदा पर लगे सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ा कर उनके अच्छे दिन ला दिए हैं। नगर निगम, पालिका परिषद व नगर पंचायतों में कार्यरत करीब 35 हजार सफाई कर्मचारियों को अब हर माह करीब 13,380 रुपये मानदेय मिलेगा। अभी उन्हें मात्र 3600 रुपये मिल रहे हैं। सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने बृहस्पतिवार को शासनादेश जारी करते हुए नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बोर्ड से प्रस्ताव पास करते हुए शासन से भुगतान की स्वीकृति लेकर बढ़ा हुआ मानदेय देना शुरू कर दें।

राज्य सरकार ने वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के आधार पर वित्त विभाग से जारी शासनादेश के मुताबिक संविदा सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाने का निर्णय किया है। वेतन समिति ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन और ग्रेड पे पर सौ फीसदी महंगाई भत्ते के बराबर मानदेय करने की संस्तुति की है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को इस समय वेतन 5200-20200 व ग्रेड पे 1800 दिया जा रहा है। इसके आधार पर संविदा सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतनमान 5200 और ग्रेड पे 1800 पर सौ फीसदी महंगाई भत्ता के बराबर मानदेय दिया जाएगा जो 13,380 के आसपास होगा।
शासनादेश जारी, 35 हजार कर्मियों को मिलेगा फायदा पहले मिलते थे सिर्फ 3600 रुपये
बढ़े मानदेय का लाभ 26 अगस्त 2005 को जारी शासनादेश के आधार पर रखे गए संविदा कर्मियों को ही मिलेगा। न्यूनतम अर्हता और पारदर्शी व्यवस्था के तहत नियुक्त न होने वाले संविदा कर्मियों को यह लाभ नहीं दिया जाएगा। बढ़े मानदेय पर आने वाला खर्च निकायों को अपने स्रोत से वहन करना होगा। नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी इस संबंध में तत्काल प्रस्ताव पास करते हुए स्थानीय निकाय निदेशक को भेजेंगे। निदेशालय शासन से इस पर अनुमति लेगा। नगर विकास विभाग ने यह आदेश वित्त विभाग की सहमति से जारी किया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]